Pioneers of Education in India

असली शिक्षक दिन

5 सितंबर को 
असली शिक्षक दिन
मैं नहीं मानती 
मैं नहीं जानती

ज्योतिबा फुले
सावित्रीबाई फुले
इनके कर्मों से मैं 
स्कूल जाने लगी

यह वही लोग है 
जिन्होंने 1 जनवरी 
1848 को लड़कियों
के लिए स्कूल की 
शुरुआत की

वो सावित्री माई 
ही थी जिस पर 
लोगों ने गोबर 
फेंक मारा गया
लेकिन वह अपने 
प्रण से न घबरा गई

बल्कि हमारे लिए 
पढ़ाने का काम 
करती रही


इसलिए इनके 
जन्मदिन को 
असली शिक्षक
दिन मानती हुं
मैं यही जानती हूं 

बिना किसी 
भेदभाव के
जिन्होंने हमें 
पढ़ना सिखाया
इसलिए इनके 
जन्मदिन को 
शिक्षक दिन
मानती हुं
यही जानती हुं

✍️प्रज्ञा✍️

Author profile
Poetess
Pradnya Meshram
प्रा. प्रज्ञा मेश्राम
(M.A. Sociology, M.Ed., PG Diploma in Women’s Studies)
राधिका बी .एड  कॉलेज नागपूर येथे कार्यरत अनेक सामाजिक – शिक्षण चळवळी व आंदोलनात सक्रिय सहभाग. स्त्रीवादी विचारधारा.

Posted

in

,

by

Tags:

Comments

Leave a Reply

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.